news-details

सिंघोड़ा : कार और ट्रक से भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने दो मामलों में भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 मार्च को दोपहर करीब 3:50 बजे NH-53 रोड़ ग्राम रेहटीखोल के पास सिल्वर कलर की टाटा इंडिका विस्टा कार क्रमांक MH 32 C 9033 में नितिन गजघाटे पिता अम्बादास गजघाटे निवासी ईतवारी रेल्वे स्टेशन रोड नागपुर तथा खुशाल पांडे पिता पंजाबराव पांडे निवासी नागसेन नगर प्लाट नंबर 08 नागपुर गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा.

आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 23 किलोग्राम कीमती 11,50,000 रुपये, कार कीमती 03 लाख रूपये, 02 नग मोबाईल कीमती 12000 रुपये एवं नगदी रकम 500 रुपये जप्त किया गया.

वहीँ दुसरे मामले में NH-53 रोड़ ग्राम रेहटीखोल के पास गांजे की तस्करी करते अविनाश म्हस्के पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के निवासी भिल्पुरी खुर्द जलना महाराष्ट्र बदनापुर तथा संतोष पवार पिता भीमराव पवार निवासी बंजरउमरद जलना महाराष्ट्र कदीम –जालना को पकड़ा गया. दोनों माजदा ट्रक से गांजे की तस्करी कर रहे थे. माजदा ट्रक क्रमांक MH 21 BH 5855 को पुलिस ने रोका तो वाहन चालक अविनाश म्हस्के वाहन को छोडकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौडाकर पकडा.

उनके कब्जे से गांजा 17 क्विंटल 25 किलो ग्राम कीमती 8,62,50,000 रुपये. ट्रक क्र. MH-21 BH-5855 कीमती 23 लाख रूपये, 02 नग मोबाईल कीमती 20000 रुपये एवं नगदी रकम 1500 रुपये जप्त किया गया.
दोनों ही मामलो में पुलिस ने 20(b)-NAR के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें