news-details

पिथौरा : ऑफिस के दराज में रखे 4 लाख रुपये की चोरी

छत्तीसगढ राईस मिल राजासेवैया के ऑफिस के दराज में रखे 4 लाख रुपये की चोरी हो गई. पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.

शीतल बिहार कॉलोनी, लाखागढ निवासी अनिल अग्रवाल पिता श्री रामलाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की 5 फरवरी को उनके द्वारा A.U. Bank रायपुर से 9,50,000 रूपये निकाला गया था, जिसमें से 5,25,000 रुपये बचत था, बाकी पैसा लेबर पेमेंट एवं अन्य मद में खर्च हो गया था. अनिल ने बचत पैसा 5,25,000 रुपये को अपने छत्तीसगढ राईस मिल के ऑफिस के टेबल के दराज में रखा था. 15 फरवरी की रात अनिल का लड़का आयुष अग्रवाल दराज में ताला लगाकर घर चला गया था.

16 फरवरी को सुबह करीब 7 बजे मिल का चौंकीदार अशोक फोन करके बताया कि ऑफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर आयुष अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल ऑफिस जाकर देखे तो ऑफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ था. दराज में रखे 5,25,000 रुपये में से 4,00,000 रुपये नहीं था. 1,25,000 रूपये शेष बचा था. कोई अज्ञात व्यक्ति 15 फरवरी की रात कोई नूकीली वस्तु से दरवाजा एवं टेबल का दराज तोड़कर 4 लाख रूपये चोरी कर ले गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें