news-details

पिथौरा : ओटीपी बताना पड़ा भारी, खाते से कट गए 4 लाख 39 हजार रुपये

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा के व्यक्ति को अज्ञात नंबर से आए कॉल पर ओटीपी बताना भारी पड़ गया. ओटीपी बताते ही उसके एवं उसकी पत्नी के खाते से 4 लाख 39 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई.

चन्द्रशेखर पटेल पिता स्व0 जीवन लाल पटेल निवासी ग्राम घनोरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की उसने किसानी कार्य के लिये K.C.C लोन रकम 23 लाख रूपये वर्ष 2018 में HDFC बैंक से लिया था. लोन को क्लोज करने के लिये लोन की बचत राशि HDFC बैंक में पेमेंट कर नो-ड्यूस हेतु आवेदन किया था.

चन्द्रशेखर ने बताया की लगभग 01 महीने बाद 2 जून 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य उसे अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर आपका NOC सेटलमेंट करा रहा हूं, OTP आयेगा उसे बताना कहा. तब चन्द्रशेखर ने OTP बता दिया. जिसके बाद कुल 10 ट्रांजेक्शन के माध्यम से चन्द्रशेखर तथा उसकी पत्नी नम्रता पटेल HDFC बैंक के दो खाता एवं भारतीय स्टेट बैंक से कुल 4,39,497 रूपये का धोखाधडी कर लिया गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें