news-details

बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम में हड्डी रोग जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर (आर्थो कैंप ) का आयोजन 24 अप्रैल को

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में लगातार विशेष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सैकड़ों लोगों को मिल रही दर्द से राहत

बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में हड्डी रोग, फ्रैक्चर जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जरी हेतु 24 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमें विशाखापट्टनम के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप सर्राफ अग्रवाल द्वारा जांच ,परामर्श एवं ऑपरेशन किए जाएंगे।

ज्ञात हो सरायपाली बसना अंचल में अग्रवाल नर्सिंग होम ने पिछले 3 वर्ष पहले हड्डी रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक) की शुरुआत की थी, जब एक समय था जहां फ्रैक्चर या चोट लगने पर प्लास्टर तक की सुविधा नहीं हुआ करती थी, छोटे से फ्रेक्चर के इलाज हेतु बड़े शहर जाना होता था,आज वही जटिल से जटिल हड्डी के ऑपरेशन,फ्रैक्चर, जोड़ों के प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जरी प्रतिदिन बसना में होते आ रही है।जिससे अंचल वासियों को समय रहते उचित इलाज मिल रहा है।

बीतते समय के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम एक ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित होता आ रहा है, और हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर्स दिन प्रतिदिन आधुनिक पद्धति से हड्डियों के फ्रैक्चर, एक्सीडेंट ,ट्रॉमा ,रीड की हड्डी की चोट, सर की चोट ,जटिल फ्रैक्चर, स्पोर्ट्स इंजरी, टियर लिगामेंट ,दूरबीन द्वारा जोड़ी की जांच (आर्थोस्कोपी) स्पाइन सर्जरी प्रतिदिन करते आ रहे हैं ।
ज्ञात हो अब तक अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 100 से अधिक जोड़ों के प्रत्यारोपण ऑपरेशन हो चुके है,जिसमे कूल्हा का प्रत्यारोपण टोटल हिप रिप्लेसमेंट एवं टोटल नी रिप्लेसमेंट घुटनों का प्रत्यारोपण अत्याधुनिक पद्धति एवं विशेष इंप्लांट के साथ जिसमे की गोल्ड नी रिप्लेसमेंट भी शामिल है।

ऐसे सेकडो मरीज जो चलने में असमर्थ थे , जिनकी गतिशीलता अवरोधित थी , उनके कूल्हे या घुटने किसी कारण खराब हुए जैसे सिकलिन, अर्थराइटिस अत्यधिक उम्र सभी का इलाज एवं जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन कर उनके जीवन को नई गतिशीलता प्रदान हुई।

डायरेक्टर डॉक्टर एन के अग्रवाल ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को नवजात शिशु में बच्चों का सर्जरी कैंप रखा गया था, जिसमें 13 बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया था ,और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 24 अप्रैल को विशेष ऑर्थो कैंप हड्डी रोगों का शिविर रखा गया है, जिसमें 50% छूट के साथ जांच परामर्श एवं विशेष खून जांच जैसे हड्डियों की मजबूती की जांच (BMD)यूरिक एसिड कैल्शियम, विटामिन D3 इत्यादि जांच निशुल्क किए जाएंगे तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी।
आयुष्मान कार्ड एवम बीजू कार्ड के तहत सभी प्रकार के फ्रैक्चर, आर्थ्रोस्कॉपी, स्पोर्ट्स इंजरी, लिगामेंट की चोट का इलाज निशुल्क रहेगा। जोड़ प्रत्यारोपण ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आयुष्मान कार्ड में उपलब्ध नहीं है परंतु विशेष छूट के साथ एवम बहोत ही काम दरों रिप्लेसमेंट ऑपरेशन किए जाएंगे। उड़ीसा के मरीज हेतु बीजू स्वास्थ्य योजना में जोड़ प्रत्यारोपण भी पूरी तरह निशुल्क है ।इस कैंप का जरूरतमंद अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। अग्रिम पंजीयन अनिवार्य ।

पंजीयन हेतु संपर्क करें -
7773086100
9303623130

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना।




अन्य सम्बंधित खबरें