news-details

सरायपाली : दृष्टि बाधित बच्चों को दिया गया प्रशक्षण, आरती सेठ ने प्राप्त किया 72 प्रतिशत अंक

सरायपाली : विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र रावल एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल किसड़ी कक्षा दसवीं में अध्ययनरत दृष्टि बाधित छात्रा कु.आरती सेठ को समावेशी स्मार्टफोन प्रदान किया गया। साथ ही दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्टफोन प्रशिक्षण के लिए निमोरा रायपुर ले जाया गया। स्मार्टफोन में कीबोर्ड प्रशिक्षण, बुक शेयर, टॉकबेक आदि। स्मार्टफोन के माध्यम से प्रशिक्षण देकर बच्चों को सहयोग दिया गया। 

दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रशिक्षण से प्राप्त गतिविधियों का प्रयोग कर कक्षा दसवीं की परीक्षा के दौरान राइटर (सहयोगी) उपलब्ध कराया। कु.आरती सेठ ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार बीआरपी रंभा जायसवाल समावेशी शिक्षा के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सभी दिव्यांग बच्चों को स्काट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, बालिका शिष्यावृती व सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें