news-details

महासमुंद : विशेष पिछड़ी कमार जनजाति द्वारा रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक

स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी

महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी एस आलोक के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत डेरा सिरपुर में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति द्वारा रैली निकालकर 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कमार जनजाति के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में रैली में शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें