news-details

बसना : बालवाड़ी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

बसना विकासखंड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण

विकासखंड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण का द्वितीय चरण प्रारंभ बालवाड़ी विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बालवाड़ी प्रभारी शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हाई स्कूल बडेटेमरी बसना में आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस क्यू आर कोड से सभी प्रशिक्षार्थियों को ग्रुप में जोड़कर उपस्थिति लिया गया एवं प्रि टेस्ट लिया गया। प्रशिक्षण महासमुंद DMC कमल नारायण चंद्राकर, APC पेडागॉजी सम्पा बोस के निर्देशन में एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, बीआरसीसी बसना ललित कुमार देवता,एबीईओ विनोद शुक्ला,बद्रीविशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। जिसमें ईसीसीई, NEP, स्कूल रेडिनेस, बालवाड़ी पूर्व तैयारी गतिविधि आधारित नाम लिखकर उनके बारे में बताना प्रवेश गीत बाल्टी में गोला गेंद भरने की गतिविधि से परिचित कराते हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रतिस्पर्धा के रूप में बालवाड़ी और विद्यालयों के संचालन में अंतर के बारे में चर्चा किया गया। 

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के बारे में विस्तार से चर्चा Headquarters क्रमशः थीम आधारित प्रस्तुतिकरण से आमंत्रित करते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सालिकराम टण्डन, मीना सहारे, निशा बघेल,प्रशिक्षण प्रभारी एवं संकुल समन्वयक वारिश कुमार, प्राचार्य बडेटेमरी शरद कुमार प्रधान,शिवकुमार साहू,अयाज मोहम्मद, नवरतन चौहान,रुबीना बानो आदि उपस्थित रहे। जिसमें कुल 127 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें