news-details

बसना : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पदस्थ दो शिक्षक विद्या वाचस्पति सारस्वत मानद सम्मान से सम्मानित

बसना - स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना में पदस्थ शिक्षक योगेश बढ़ाई निवासी मोहगांव एवम शिक्षक आदित्य शर्मा निवासी सीतापुर को शिक्षा जागरूकता, हिंदी ,साहित्य के विकास, पर्यावरण संरक्षण ,जनकल्याणकारी समाज सेवा आदि के क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा जो हिंदी एवम स्थानीय भाषा के प्रचार प्रसार रत नीति आयोग द्वारा पंजीकृत एवम आई एस ओ प्रमाणित संस्था है उसके द्वारा विद्या वाचस्पति सारस्वत ( डॉक्टर के समतुल्य ) मानद सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह सम्मान हिंदी दिवस के अवसर पर मथुरा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ के गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया गया जिसमे देश के अनेक स्थानों से आए शिक्षाविद , साहित्य ,हिंदी के विद्वानों एवम पर्यावरण संरक्षण एवम समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त विद्वानों की गरिमामय भागीदारी रही ।

विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान सहित दोनों शिक्षकों ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से सौजन्य भेंट किया। जनपद पंचायत पिथौरा के सभापति श्रीमान सोहन पटेल ने विधिवत परिचय कराते हुए विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान के बारे में मंत्री महोदय को अवगत किया । मंत्री महोदय ने इस सम्मान एवम उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया । मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए
डॉ योगेश बढ़ाई एवम डॉ आदित्य शर्मा ने इस सम्मान तक पहुंचाने के लिए विद्यापीठ के ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही , डॉ प्रदीप तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए प्राप्त सम्मान की गरिमा एवम मर्यादानुकुल कार्य करते हुए हिंदीभाषा एवम साहित्य के उन्नति हेतु सतत कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया ।

इस सम्मान प्राप्त होने पर जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद चंद्रशेखर साव ,जनपद पंचायत सरायपली के अध्यक्ष कुमारी भास्कर, जनपद पंचायत पिथौरा के सभापति सोहन पटेल , संकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार बरीहा,विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा के.के.ठाकुर, विकाश खंड शिक्षा अधिकारीबसना जे.आर. डहरिया ,वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा जयकांत गण्डेचा जी, वन परिक्षेत्र अधिकारी बसना एस.आर.निराला बधाइयां दी हैं तथा मोहगांव के गोटिया प्रणव प्रधान ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।




अन्य सम्बंधित खबरें