news-details

बसना : फुलझर फाउंडेशन द्वारा शिविर आयोजित

ग्राम धूपेनडीही में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तृतीय दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के प्रभारी सुनील नायक द्वारा जानकारी दी गई की लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस कथा में आज दिनांक 06-03-2024 को फुलझर फाउंडेशन द्वारा सक्षम ब्लड सेंटर बसना के सहयोग से सिकल सेल से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया, जिसमें ग्राम धूपेनडीही, सरकंडा, भास्करापाली, पिरदा, तरेकेला सहित आस पास क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें 35 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य लोकनाथ पटेल ने जानकारी दि कि फुलझर अंचल में बहुत सारे सिकल सेल से पीड़ित मरीज है जिन्हे प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता होती रहती है.

इन मरीजों के समस्या के निदान के लिए यह पहल फाउंडेशन की तरफ से किया गया और बताया गया की सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को यह शिविर का ब्लड बिना रक्तदाता के दिया जाएगा। इसी कड़ी में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष खिरसागार पटेल ने कहा कि फुलझर ब्लड फाउंडेशन का विस्तार हो रहा है, तथा क्षेत्र में रक्तदान के साथ - साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी तेजी लाने के प्रयास में फाउंडेशन कार्य करने वाली है, आज के कार्यक्रम में फुलझर फाउंडेशन के सदस्य चुम्मन मांझी, राजकुमार अग्रवाल, शुभम साहू, ब्रजेश पटेल, प्रियरंजन दास, दुर्गेश नायक, तनय साहू, अनुरोध चौहान, तरुण चौहान उपस्थित थे, साथ ही युवा कल्याण समिति ग्राम धूपेनडीह के साथ समस्त ग्रामवासियों का भी विशेष सहयोग रहा, जिसमे सभी रक्तदाताओं को कथा वाचिक देवी सत्याचार्या जी एवं शेषाचार्य महाराज जी के कर कमलों द्वारा सम्मान किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें