news-details

सांकरा : बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदुषण करने वाले तीन के विरूद्ध कार्रवाई

संकरा पुलिस ने वाहनों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदुषण करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक महासमुंद आशुतोष सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू के मार्गदर्शन में मोटर वाहनो मे प्रयोग किये जा रहे तेज आवाज़ वाले साइलेंसरो से फ़ैल रहे ध्वनि प्रदुषण को रोकने व परीक्षाकाल पर किसी प्रकरण का व्यवधान उत्पन्न न हो एवं शांति बनी रहे इसके लिए लाउस्पीकर के साथ-साथ मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तीव्र ध्वनि करने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दृष्टिकोण से जिलें के सभी थाना चौकी प्रभारी को दिशा निर्देश दिया गया था.

इसी क्रम में 22 फरवरी को थाना सांकरा में मोटरसाइकिल क्रमांक बजाज पल्सर CG04-LB-3298, BAJAJ पल्सर सोल्ड, रॉयल एनफील्ड बुलेट CG06-MM-9923 चालकों के खिलाफ धारा 119 सायरन या हुटर का प्रयोग के तहत 2000 mv act रसीद काटा गया.

उल्लंघन करने वाले चित्रसेन प्रधान पिता नकुल प्रधान निवासी ग्राम लोहरीनडोंगरी, जाकिर खान पिता खालिक खान उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरौद, नारयण पटेल पिता हरिहर पटेल निवासी ठेलकोदादर के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर साइलेंसर की जप्ती की गई.




अन्य सम्बंधित खबरें