news-details

बसना : सेजेस बसना में समर कैम्प के तृतीय एवं चतुर्थ दिवस पर हुई विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

सेजेस बसना में प्राचार्य के. के. पुरोहित के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में चल रहे 10 दिवसीय समर कैम्प के तीसरे एवं चौथे दिवस का प्रारम्भ भूपेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में बच्चो को योगा एवं मैडिटेशन करवा कर किया गया जिसमें बच्चो ने शरीर को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग एवं ध्यान के महत्व को समझा और अभ्यास किया तत्पश्चात बच्चो को  
डांस की विभिन्न कलाओ और स्टेप्स के बारे में मुकेश कुमार भोई, कुमकुम पुरोहित, नम्रता नन्द एवं अलका प्रधान द्वारा मार्गदर्शन दिया गया जिसको बच्चो ने भली भांति समझा और अभ्यास किया | 

उसके बाद बच्चो को विजय सिंह राजपूत एवं धीरेंद्र कुमार भोई ने चेस एवं योगेश कुमार प्रधान द्वारा चाइनीस चेकर के सम्बंध में मार्गदर्शन देकर अभ्यास कराया तथा बैकुंठ दास एवं भूपेंद्र प्रधान के सयुंक्त नेतृत्व में बच्चो ने बालीबॉल का अभ्यास किया एवं दीपिका नाग एवं तूलिका साहू द्वारा बच्चो को रंगोली बनाना सिखाया गया ।

योगेश कुमार बढ़ई द्वारा बच्चो को कागज के माध्यम से विभिन्न कलाकृति बनाना सिखाया गया और योगेश प्रधान एवं गिरिजा वैष्णव के नेतृत्व में बच्चो ने क्ले के माध्यम से सुंदर सुंदर आकृतियों का निर्माण किया और भरपूर आनंद लिया और अंत मे स्वास्थ्यवर्धक फल बच्चो को वितरित कर समर कैम्प के चौथे दिवस का समापन किया गया | उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बढ़ई द्वारा दी गई.




अन्य सम्बंधित खबरें