news-details

बसना : 35 हजार नगदी रकम के साथ 1 लाख 95 हजार के सोने चांदी के आभूषण व सामानों की चोरी


बसना थाना अंतर्गत ग्राम केरामुड़ा में मकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजे के कुंडी तोड़कर घर मे रखे नगदी रकम 35 हजार, सोने-चांदी आभूषणों सहित अन्य सामानों कीमती 1 लाख 95 हजार रुपये के चोरी की शिकायत पर बसना पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लेते हुए अज्ञात चोर की पता तलाशी में जुट गयी है। थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने बताया कि अरूण कुमार बेहरा पिता लिंगराज बेहरा निवासी केरामुड़ा जिसका स्वास्थ्य ठीक नही होने से लगभग 15 दिन पूर्व अपने मकान में ताला बंद कर ईलाज कराने बलांगीर उड़ीसा गया है। जिसके घर की देखरेख बड़ा भाई नीलाम्बर बेहरा पिता लिंगराज बेहरा उम्र 62 निवासी केरामुड़ा करता था।शनिवार 04 मई 2024 के रात्रि लगभग 10 बजे अरूण के मकान जिसमे ताला लगा था जिसे देखकर अपने घर सोने चला था कि अगले दिन 05 मई 2024 के सुबह 06 बजे जाकर देखा तो उसके भाई अरूण बेहरा के मकान के बाहर दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। जिसे नीलाम्बर बेहरा ने अपने परिवार वालो को अवगत कराया और परिवार एवं अन्य लोगो के साथ अंदर जाकर देखा तो कमरा का ताला भी टुटा हुआ है तथा कमरा अंदर का सामान बिखरा हुआ आलमारी भी खुला है चोरी हो जाने की शंका होने पर छोटे भाई अरूण कुमार बेहरा से फोन से बात कर घटना के बारे में बताया। 

जिस पर उसके छोटे भाई बहु शोभा बेहरा बतायी कि कमरा अंदर के अलमारी में सोने का हार, टाप, नथनी पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 25 ग्राम एवं चांदी का पैरपट्टी पांच जोडी, कमरपट्टी एक नग पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 170 ग्राम एवं नगदी रकम 35,000 रूपये को रखना बतायी

उसके बाद नीलाम्बर बेहरा के द्वारा तलाशने पर उक्त ज्वेलरी सामान एवं नगदी रकम आलमारी अंदर नही था तथा किचन के साथ रखा एलईडी टीवी भी नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर नीलाम्बर बेहरा के छोटे भाई अरूण कुमार बेहरा के मकान का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर सोने का हार, टाप, नथनी पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 25 ग्राम कीमती 1,20,000 रूपये एवं चांदी का पैरपट्टी पांच जोडी, कमरपट्टी एक नग पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 170 ग्राम कीमती 30,000 रूपये, एक नग पुरानी एलईडी टीवी कीमती 10,000 रूपये एवं नगदी रकम 35,000 रूपये कुल जुमला कीमती 1,95,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिसकी अज्ञात चोर के खिलाफ बसना थाना में शिकायत की जिस पर बसना पुलिस अज्ञात चोर खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना लिया हैं। बसना पुलिस टीम अज्ञात चोर की पता तलाशी में जुट गयी हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें