news-details

सरायपाली : 21 लाख रुपये से अधिक की चोरी, खेत में पड़ी मिली आलमारी

सरायपाली के वार्ड क्रमांक 03 से चोरी की खबर सामने आई है. चोरों ने घर से सोने-चांदी के साथ ही नगद रकम चोरी कर ली. घर से कुछ दुरी पर खेत में आलमारी पड़ी मिली थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वार्ड क्रमांक 03 सरायपाली निवासी राजेन्द्र रूगंटा पिता रामचंद्र रूगंटा उम्र 50 साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की उसका बस स्टैण्ड सरायपाली के पास स्वंय का किराना दुकान है, जिसमें लगभग 15 से 20 लाख का सामान भरा हुआ है. 15 अप्रैल की रात किसी ने घर से सामानों की चोरी कर ली.

शिकायत में बताया गया है की घर के मुख्य दरवाजे का चैनल गेट खुला हुआ था, जिसमें ताला लगाया गया था. कमरे में रखे लोहे की गोदरेज आलमारी नहीं थी. सुबह ऊजाला होने पर राजेन्द्र ने देखा की घर से लगे खेत खलियान में, घर के उत्तर दिशा में लगभग 200 मीटर दूरी पर लोहे की गोदरेज आलमारी पड़ा हुआ मिला.

आलमारी में सोने का कंठी माला 6 नग 5 तौला, सोने का चुड़ी 4 नग 7 तौला, सोने का चेन 2 नग 5 तौला, गले का सोने का सेटकाना का 4 तौला, सोने का पैडल 2 नग 2 तौला, सोने का अंगुठी 12 नग 4 तौला, सोने के कान का बाली 8 नग 5 तौला पुरानी इस्तेमाली कुल वजन 32 तौला व चांदी का गिलास 6 नग, चांदी का कटोरी 4 नग, चांदी का पायल 10 नग, चांदी का सिक्का 30-35 नग चांदी का पुरानी इस्तेमाली कुल वजन करीब 02 किलोग्राम तथा लगभग 4 लाख रूपये नगदी रकम व दूसरी आलमारी से सोने के 2 नग कान की बाली पुरानी इस्तेमाली वजनी करीब आधा तौला , एक किलो चांदी पायल एवं पायजेब पुरानी इस्तेमाली वजन करीब 1 किलोग्राम, 4 नग चांदी का पूजा गिलास वजन लगभग 10 तौला एवं नगदी रकम लगभग 8000 रूपये कुल 32 तौला सोना कीमती करीब 16,0000 रूपये व चांदी के जेवरात पुराना इस्तेमाली 03 किलो 100 ग्राम 1 लाख 80 हजार रूपये व नगदी रकम 408000 रूपये जूमला कीमती 21,88,000 रूपये को अज्ञात व्यक्तियो ने चोरी कर ली है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 34, 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें