news-details

ओडिशा में पहली बार कोकीन जब्त की गई - पुलिस

ओडिशा में पहली बार कोकीन जब्त की गई है। पुलिस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि अपराध शाखा के विशेष कार्य बल ने मंगलवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर में राजस्थान के दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12.12 लाख रुपये मूल्य की 202 ग्राम कोकीन जब्त की गई।
बयान के अनुसार राजस्थान के चुरू और झुंझुनू जिले के रहने वाले दोनों आरोपी भुवनेश्वर के पॉश इलाकों में कोकीन का कारोबार फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

इसके अनुसार एक आरोपी दिल्ली के एक तस्कर से कोकीन खरीदकर राष्ट्रीय राजधानी में बेचता था और इसके बाद उसने ओडिशा की राजधानी में कारोबार फैलाने के लिए भुवनेश्वर में रहने वाले अन्य आरोपी से संपर्क किया।

दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें