news-details

ओडिशा में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास के बाहर विद्यार्थियों के प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को राज्य सरकार ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। हालांकि राज्य सरकार ने पहले ही दसवीं की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया था, लेकिन विद्यार्थियों ने उसे रद्द करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। स्कूली एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर तीन मई 2021 को आयोजित की जाने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि परिणाम प्रकाशित किए जाएंगे, जो बीएसई द्वारा विकसित किए जाने वाले वस्तुनिष्ठ मापदंड पर आधारित होंगे। मंत्री ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी इस माध्यम से दिए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो कोविड-19 की स्थिति सुधरने के बाद उसे परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओडिशा मदरसा शिक्षा बोर्ड की 18 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद द्वारा देश भर में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद मंगलवार को विद्यार्थियों ने यहां मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन किया था।




अन्य सम्बंधित खबरें