news-details

ओडिशा के 10 जिले में लगा वीकेंड लॉकडाउन, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से सटे 10 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया गया और सभी शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. ओडिशा सहित पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार वैक्सीन की मांग बढ़ती जा रही है ताकि इस घातक वायरस के संक्रमण के फैलने पर काबू पाया जा सके. ओडिशा में बीते 17 दिनों में कोविड-19 के 22,822 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य सरकार ने जिन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है, उनमें सुंदरगढ़, जारसुगुडा, संबलपुर, बारगढ़, नवपाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर, नबरंगपुर, कोरापुट और मल्कानगिरि शामिल हैं. राज्य सरकार ने चार जिलों- सुंदरगढ़, संबलपुर, नवपाड़ा और खुर्दा- को ‘रेड जोन’ के तौर पर वर्गीकृत किया है. विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि उद्योगों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है और वे सुरक्षा उपायों के साथ अपना काम जारी रख सकेंगे.

राज्य छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों  पर रोक की मांग

वहीं इससे पहले कोरोना पर काबू पाने के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र से आग्रह किया था कि वह कम से कम अगले 15 दिनों तक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोक दे. पड़ोसी राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति की वजह से उसके कम से कम 10 सीमावर्ती जिले प्रभावित हुए हैं. संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए कम से कम एक पखवाड़े तक छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोकने की जरूरत है. ओडिशा ने छत्तीसगढ़ से आने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा को पहले ही स्थगित कर दिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें