news-details

एयर इंडिया की तरफ से फ़र्जी कॉल, नौकरी के नाम पर लुट लिए 66 हजार रुपये.

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम भोरिंग के तुकेश कुमार से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया है कि उसे एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इण्डिया कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर फोन किया गया और कुल 66 हाजर 800 रूपये की धोखाधडी कर उससे ऑनलाइन लुटे गए. और इसके बाद जो हो सके कर लेना ऐसा पीड़ित से कहा गया.

पीड़ित ने बताया है कि उसे एयर इंडिया की तरफ से 30 सितंबर को कॉल आया और डिटेल्स भेजने को कहा गया. जिसपे पीड़ित ने व्हाटसएप्प के माध्यम से अपने अपना बायोडाटा ठग को भेज दिया.

इसके बाद ठगों द्वारा पीड़ित को दुबारा फ़ोन करके रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने को कहा गया जिसके बाद उसने 1 हजार 250 रुपये जमा कराने कहा गया. जिसके पश्चात पुन: पीड़ित को ठगों द्वारा बायोडाटा भेजने कहा गया जिसपर उसने अपना बायोडाटा व्हाटएप्प के माध्यम से भेज दिया.

इसके बाद पीड़ित के पास 12 अक्टूबर को को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक लेटर मिला जिसका पीड़ित द्वारा जवाब देने पर फ़ोन कर उसे 24 हजार 999 रूपये का फीस जमा करने कहा गया. जिस पर पीड़ित ने अपनी पत्नी के खाते से 25 हजार रूपये इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से ट्रांसफर करवाया.

उसके बाद उसी शाम को पुन: पीड़ित को फोन आया एवं पुन: LIC बीमा के नाम 20 हजार 500 रूपये जमा करने को कहा गया. जिसके बाद पीड़ित अगले ही दिन 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 44 मिनट को कांपा चॉइस सेन्टर से ऑनलाईन के माध्यम से 5000-5000 करके चार बार एवं 500 को एक बार कुल 20 हजार 500 रूपये ट्रांसफर करवाया.  

पैसे जमा कराने के बाद 15 अक्टूबर की शाम को ‍फिर पीड़ित को कॉल आया तथा अंतिम फिस जमा कराने के लिए मोबाईल एयर इंडिया के नाम से एक मैसेज आया जिसमें ऑफिस शुल्क्‍ के लिए टोटल 65,550 रूपये जमा कराने को कहा गया.

फ़ोन कर पीड़ित को बताया गया कि टोटल फीस 65 हजार 550 रूपये है जिसमे से  45 हजार 500 रूपये जमा हो चुके हैं. एवं बाकी राशि 20 हाजर 500 रूपये जमा कराने के लिए कहा गया. जिसपर पीड़ित ने  16 अक्टूबर को तुमगावं चॉइस सेंटर के द्वारा पुन: 20,050 रूपये की राशि जमा कराया गया.

इस तरह पीड़ित से ठगों द्वारा 65 हाजर 550 रूपये जमा करवाए जाने के बाद उनके द्वारा कहा गया कि आपको 20 हजार 500 रूपये जमा कराने के लिए बोले थे आपको तो आपने 20 हजार 50 रूपये की राशि जमा कराये है. इसलिए आपका फार्म कैंसिल किया जाता है.

तथा पीड़ित को कहा गया कि यदि आपका फार्म कैंसिल न हो इसके लिए 20 हाजर 500 रूपये पुन: जमा करनी होगी.  जिसपर पीड़ित ने कहा कि मेरा 65 हजार 550 रूपये का बिल पूरा हो गया है. यदि 500 रूपये कम पड रहा है तो मैं 500 रूपये पुन: जमा कर देता हूं.  

तो उन्होने कहा की यदि 20,500 रूपये जमा नहीं कराये तो आपका कोई काम नहीं होगा. एवं बताया गया कि मेरा नाम कृति है जो हो सके कर लेना...

मामले के पीड़ित तुकेश कुमार ने तुमगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमे पुलिस ने मो.नं 07088803926 एवं एकाउंट नंबर 5220000100020648 के धारक पर धारा 420-IPC के तहत मामले को दर्ज कर विवेचना में लिया है. पीड़ित द्वारा पुलिस को हर लेनदेन की जानकारी तथा किस बैंक में राशि भेजी गई है इसकी जानकारी भी दी गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें