news-details

हत्या नहीं, सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत.

22 सितंबर को बसना थाना के भंवरपुर चौकी से पिरदा रोड पर ग्राम पडकीपाली के पास सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक कश्यप मुन्नाक पिता जीवर्धन मुन्ना ग्राम रूपापाली की मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर क्रं 0 सीजी 15 डीएफ 1028 व ट्राली सीजी 06 जीएफ 9022 के चालक पर 304-A-IPC तहत अपराध पंजीबध किया है.

मामले के सूचनाकर्ता नरेन्द्र नेताम वार्ड ब्याय सीएचसी बसना के मुताबिक यह मामला हत्या बताया गया है जिसके शरीर पर हिंसा के निशान सिर हाथ व पैर में चोंट लगी है. शरीर पर रक्त के धब्बे के निशान तरल थक्का सिर व पैर से खुन का बहाव उपयोग किये गये संभावित हथियार गर्दन पर निशान था रस्सी से गला घोटा गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 22 सितंबर 2019  को करीबन 08.00 बजे रात्रि अपनी मोटर सायकल में भंवरपुर से घर रूपापाली जा रहा था. उसी दरमियान भंवरपुर से पिरदा रोड में ग्राम पडकीपाली के पास अँधेरी रात में बिगडी हुई हालत में एक ट्रेक्टर क्रं0 सीजी 15 डीएफ 1028 व ट्राली सीजी 06 जीएफ 9022 रोड किनारे खडी थी. जिसको ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक उक्त ट्रेक्टर व ट्राली में बिना कोई सुरक्षा संकेत लगाये ट्रेक्टर को रोड किनारे छोड़ कर घर चला गया था.

पुलिस ने बताया कि मृतक कश्यप मुन्ना रोड में खडी इसी ट्रेक्टर ट्राली में अपने मोटर सायकल सहित टकराने से सिर व पैर में चोंट लगने से कश्यप मुन्ना को काफी गंभीर चोटें आई जिसकी सुचना पाकर परिजन घटना स्थल पहुँच कर परिजनों द्वारा ईलाज हेतु सीएचसी बसना ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि इलाज के द्वरान डॉ. द्वारा कश्यप मुन्ना को चेक कर मृत घोषित कर दिया. जहाँ डॉ. ने हत्या के मामले को साफ नकारते हुए कहा की उक्त घटना मोटर सायकल द्वारा दुर्घटना होने से मृत्यु हुआ है.




अन्य सम्बंधित खबरें