news-details

स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में जनभागीदारी समिति का गठन.

सरायपाली के स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय  महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के नए अध्यक्षों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. जनभागीदारी के सचिव और प्राचार्य के माध्यम से संबंधितों को इस संबंध में सूचना दी जा चुकी है.  

जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद, प्रबंध समिति एवं वित्त समिति का गठन निम्नानुसार किया गया है.

सामान्य परिषद :

अध्यक्ष

माननीय श्री किस्मत लाल नन्द विधायक सरायपाली.

उपाध्क्षय  –

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली (कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि).

सदस्यगण

सांसद / सांसद प्रतिनिधि - श्री चुन्नीलाल साहू सांसद लोक सभा क्षेत्र महासमुंद.

 

अध्यक्ष द्वारा नामांकित सदस्य गण ( कार्यकाल 2 वर्ष) :

विधायक प्रतिनिधि -

श्री अमृत पटेल बस्ती सरायपाली.

स्थानीय संगठन प्रतिनिधि –

श्री संजय चौधरी परसोदा सरायपाली.

स्थानीय उद्द्योग प्रतिनिधि –

श्री अब्दुल नईम लखानी सरायपाली.

स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि –

श्री हेमसागर पटेल बोंदा सरायपाली.

कृषक प्रतिनिधि –

श्री डोल चंद पटेल कंवरपाली सरायपाली.

अभिभावक प्रतिनिधि –

श्री प्रदीप कुमार गुप्ता सरायपाली और श्री महेंद्र कुमार नायक बरतिया भाठा सरायपाली.

महिला अभिभावक  प्रतिनिधि –

श्रीमती सुकमोती देवलभाठा सरायपाली.

अनुसूचित जाति प्रतिनिधि

श्री गौतम चौहान सरायपाली

अनुसूचित जनजाती प्रतिनिधि –

श्री कुंवर लाल मांझी केजुवा सरायपाली

पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि –

श्री टिकेश्वर पटेल मोखा पुटखा सरायपाली

पूर्व छात्र प्रतिनिधि -

श्री रविशकर नायक केजुवा सरायपाली

श्री मो सिराज शेख जयस्तम्भ चौक सरायपाली

सदस्य.

श्री बखशीश सिंह आहूजा मीत मोबाइल सरायपाली

श्री वाहिद नियारिया आशिया ज्वेलर्स जयस्तम्भ चौक सरायपाली

श्री सुभाष प्रधान पतेरापाली सरायपाली

पोषक शालाओं के प्रतिनिधि

प्राचार्य शासकीय आदर्श उ.मा. विद्यालय सरायपाली

प्राचार्य माधवराज सदाशिवराव गोलवलकर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायपाली

दस हजार से अधिक आबादी वाले स्थान पर 25 हजार से अधिक दान देने वाले सदस्य

श्री तिलक साहू वार्ड क्रमांक 15 महल पारा सरायपाली

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली द्वारा मनोनीत सदस्य -

(नियुक्ति हेतु पत्र प्रेषित)

सचिव

प्राचार्य, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली.

प्रबन्ध समिति.

अध्यक्ष :

माननीय श्री किस्मत लाल नन्द विधायक सरायपाली

शासन द्वारा मनोनीत शिक्षाविद

रिक्त (नियुक्ति हेतु पत्र प्रेषित)

सचिव :

डॉ ए एल पटेल प्रचार्य स्व. राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविधालय सरायपाली

सदस्य  :

अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सरायपाली

विश्वविद्यालय द्वारा मनोनीत प्राध्यापक :

प्रो. अशोक प्रधान मानव विज्ञान अध्यनशाला पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर

विश्व विद्यालय अनुदान रिक्त :

(नियुक्ति हेतु पत्र प्रेषित)

महाविद्यालय के दो शिक्षक :

डॉ. पीताम्बर साहू व श्री चन्द्रहास पटेल

सामान्य परिषद का अशासकीय संगठन सदस्य

श्री संजय चौधरी परसदा

दानदाताओं का प्रतिनिधि

श्री तिलक प्रसाद साहू

स्थानीय औधोगिक संगठन का प्रतिनिधि

श्री अब्दुल नईम लखानी सरायपाली.

वित्त समिति :

अध्यक्ष :

डॉ एएल पटेल प्राचार्य स्व. राजा वीरेन्द्र बाहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली.

सदस्य :

बैंकिंग वित्तीय कार्य में अनुभवी एक व्यक्ति जिसे प्रबन्ध समिति द्वारा 2 वर्ष के लिए मनोनीत किया जाएगा.

परिक्रम में 2 वर्ष के लिए प्राचार्य द्वारा मनोनीत वरिष्ठ शिक्षक

श्रीमती अनिता पटेल व श्रीमती तारा पटेल

उपकोषालय अधिकारी




अन्य सम्बंधित खबरें