news-details

बागबाहरा : बेईमानी पुर्वक आभूषणों को रख लेने का आरोप, महिला ने पुलिस से की शिकायत.

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम आंवराडबरी में रोजी मजदूरी का काम करने वाली एक महिला ने गाँव के एक अन्य व्यक्ति पर बेईमानी पुर्वक उसके आभूषणों को अपने पास रख लेनी की शिकायत पुलिस से की है.

पुजा नेताम ने पुलिस को बताया कि एक माह पुर्व 24 मार्च को जब वह अपने पुरे परिवार के साथ काम से गांव से बाहर जा रही थी तो अपने सोने चांदी के आभूषण, सोने का हार, सोने का झुमका चांदी का करधन, चांदी का पायल, चांदी के चैन को आपने पड़ोसी जमुना बाई व उसके पति अंजोर दास को विश्वास के भरोसे में संभालकर रखने दे गई. .

इसके बाद वापस आकर जब वह अपने आभूषण को जमुना बाई से मांगी तो जमुना बाई व उसके पति द्वारा आभूषण को गिरवी रखना बताकर पूजा को आभूषण नहीं दिए.

पूजा ने बताया कि बेईमानी पुर्वक जमुना बाई और उसके पति ने उसके आभूषणों को अपने पास रख कर उसे नही दे रहे हैं.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंजोर दास मानिकपुरी व जुमना बाई मानिकपुरी के विरुद्ध अपराध धारा 34-IPC, 406-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें