news-details

बसना : सशिम पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूकेल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूकेल में सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जहां कक्षा अरुण से अष्टम तक का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बड़ी संख्या में उत्सुक छात्राएं अपने पालको के साथ विद्यालय में परीक्षा परिणाम जानने पहुंचे। परीक्षा परिणाम जानने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी का माहौल दिखा। सशिम विद्यालय में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच सीडी बघेल, प्रधानाचार्य दयानिधि पटेल, पूर्व आचार्य गजानंद यादव, विद्यालय समिति के संयोजक विषिकेशन साव उपाध्यक्ष धरमदास डड़सेना सदस्यगण सालिकराम भोई, कमलनयन प्रधान और समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सशिम का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। 

जहां कक्षा अरुण में प्रथम स्थान यश पोर्ते 96.85 द्वितीय दीपांशु पोर्ते 96 व तृतीय मेहरसिंह पोर्ते 94.85 कक्षा उदय में प्रथम रोशन नंद 95.71 द्वितीय आदिति पोर्ते 95.42 व तृतीय आलोक साहू व दिव्य साहू 94.57 कक्षा प्रथम में प्रथम कुनाल दास 95.50 द्वितीय लक्ष्य साहू 92 व तृतीय सोम दुर्गेश 91.50 कक्षा द्वितीय में प्रथम कंचन प्रधान 98 द्वितीय सुहानी पटेल एवं वीणा बारीक 97.50 व हितेश डड़सेना तृतीय 96 कक्षा तृतीय में प्रथम श्रुष्टि एवं लक्ष्मीप्रिया 90.50 द्वितीय अखिलेश दास 87.50 व तृतीय मेघा 86.50 कक्षा चतुर्थ में प्रथम रोशन 97.50 द्वितीय दिपाली एवं रचना 97 व तृतीय लकी 96.50 कक्षा पंचम में प्रथम रूखमणी 97.50 द्वितीय ईशादास मानिकपुरी 95.50 व तृतीय आरव 93.50 कक्षा षष्टम में प्रथम करिश्मा पटेल 98.17 द्वितीय आरती साव 97.17 व तृतीय कविता पोर्रे 96.33 कक्षा सप्तम में प्रथम अंकिता साहू 98.33 द्वितीय आशीष 97 व तृतीय रिया चौधरी 96.17 कक्षा अष्टम में प्रथम जानवी सिदार 96.83 द्वितीय तनिषा पटेल 96.50 व कामिनी सिंह 94 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरपंच सीडी बघेल ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने लिए सतत ईमानदारी से प्रयास करते हुए ग्रीष्मावकाश में अपनी प्रतिभा निखारने के लिये उपयुक्त समय मिलता है उसका सदुपयोग करने लिए सभी को प्रेरित किया। वही प्रधानाचार्य दयानिधि पटेल ने कहा सशिम एक शैक्षणिक संस्था ही नही बल्कि ऐसा संस्कार केंद्र है जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की शिक्षा भी दी जाती है।

इस दौरान विद्यालय के आचार्य दीदी मोहरमोती बारीक, सुधीर प्रधान, साहनी डड़सेना, सरिता दास, भारती नंद, कौशिक भोई सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें