news-details

बसना : प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित व वितरित

बसना : समग्र शिक्षा शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 घोषित और प्रगति पत्रक वितरित किया गया। शाला में 42 दर्ज में से 42 बच्चे उत्तीर्ण रहे जिससे शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।कक्षा पहली में प्रथम जीतेश जगत,द्वितीय दीपिका जगत,तृतीय शेखर जगत,कक्षा दूसरी में प्रथम रविन्द्र जगत,द्वितीय संगीता जगत,राजेश पटेल,तृतीय कोमल लोहार,कक्षा तीसरी में प्रथम गीतिका साव,यशोदा पटेल,द्वितीय मिराज पटेल,तृतीय रवि यादव,प्रेमराज पटेल,मोहन प्रधान,कक्षा चौथी प्रथम आदित्य साव,द्वितीय मधुसूदन सोनवानी,तृतीय संजीवनी जगत,कक्षा पांचवी प्रथम श्लोक निषाद,शिवानी प्रधान,द्वितीय रोशनी साव,तृतीय दुतिका पोर्ते रहे। 

कक्षा पांचवी की छात्रा दुतिका पोर्ते ने शाला में सबसे अधिक उपस्थित होकर उपस्थिति में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्रों को प्रधान पाठक वारिश कुमार द्वारा प्रवेश उत्सव में पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रधान पाठक वारिश कुमार, शिक्षक नीलम कुमार, मथामणि साहू,शाला प्रबंधन समिति सदस्य बद्रीनाथ पटेल, नरेश साव, लोकेश साव,भोलाराम जगत,अहिल्या जगत, शीतला जगत, माधुरी साव, नरसिंगबाई जगत, निरेशिनी प्रधान, रसोइया मिथिला जगत, सुशीला जगत, स्वीपर सरिता साव आदि उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें