news-details

बसना : आमापाली में नामयज्ञ का आयोजन में निकला भव्य कलश यात्रा

बसना : महासमुंद जिले के बसना तहसील क्षेत्र के आमापाली ग्राम में अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ का कल सोमवार से शुभारंभ हुआ है, जीसमें पहले कल सोमवार की सुबह 8 बजे यहां ग्रामवासीयों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में भव्य कलश यात्रा निकाल कर पूजा स्थल में अधिवास कर कलश स्थापना की गई,इस मौके पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष कलश यात्रा में शामिल होकर बाजे गाजे के साथ गांव के दैवीय तालाब तट से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल में स्थापना की गई। सोमवार को दोपहर 2 बजे से अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे का नाम उच्चारण का शुभारंभ किया गया, जिसमें दूर दराज 6 संकीर्तन मंडली शामिल होकर भक्तिमय वातावरण में संगीत से डूबे हुए हैं।इस कार्यक्रम में अनेक वेशभूषा में शामिल होकर नृत्य प्रस्तुत करते हुए कीर्तन किया जा रहा है। आज दोपहर 2 पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमें दही हंडी फोड़,नगर भ्रमण कर एक साथ महिला पुरुष महाप्रसाद सेवन करेंगे।

जिले सहित ओडिशा राज्य के अनेक कीर्तन मंडली हैं शामिल

इस यज्ञ के पुरोहित अनील माहाराज आमापाली के बिच मोहल्ले में प्रत्येक वर्ष भांति अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ की धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है,, जिसमें गांव सहित जिले के आधा दर्जन अखंड मंडली इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ में हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। का जाप कर रहें हैं।जिसको लेकर यहां के गांव के लोगों द्वारा यज्ञ स्थल को साफ सफाई के साथ मण्डली को भव्य रूप देकर सजाया गया है।कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए इस नामयज्ञ के पुरोहित अनील महाराज ने बताया की यह अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन नामयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, सोमवार की प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। 29 अप्रेल दोपहर 2 बजे से हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। का जाप उच्चारण प्रारंभ किया गया।इस दौरान अनेक कीर्तन मण्डली जैसे कि नगर्दा , केना (महिला) एवं शागुनधाप (महिला) एवं खैरमाल मंडलियों के द्वारा की प्रस्तुति दी जाएगी , आज 30 अप्रेल को पूर्णाहुति एवं नगर भ्रमण के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया जाएगा।इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने के लिए आयोजक ग्राम आमापाली के द्वारा क्षेत्रवासियों से अपिल कर हिंदुत्व की रक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है ।




अन्य सम्बंधित खबरें